परिषदीय शिक्षकों को तबादले के लिए अभी करना होगा इंतजार, ये है कारण

Getting your Trinity Audio player ready...

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया शुरू होने में अभी कुछ समय और लगेगा। पहले 68500 भर्ती प्रक्रिया के 4000 शिक्षकों को कोर्ट के आदेशानुसार जिला आवंटन किया जा रहा है। इसके बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार 68500 भर्ती प्रक्रिया के लगभग 4000 शिक्षकों को जिला आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने में करीब एक हफ्ते का समय लगेगा। इसके बाद सभी शिक्षकों की ऑनलाइन तबादले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले हफ्ते प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

उधर, उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि उच्च स्तर से प्रक्रिया जल्द शुरू होने की तिथि घोषित कर दी जाए तो इससे संशय की स्थिति नहीं रहेगी। उन्होंने तबादला प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है।

राजकीय शिक्षकों के समायोजन में भी लगेगा समय
शासन के निर्देशानुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की चल रही समायोजन प्रक्रिया में भी कुछ दिन और लगेंगे। कुछ जिलों के ब्योरे में त्रुटि से इसमें दो-चार दिन का विलंब हो रहा है। समायोजन की सूची तैयार होने के बाद उसे शासन को भेजा जाएगा। शासन स्तर से तय होगा कि उसे मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेजा जाना है या नहीं। क्योंकि मंगलवार को तबादलों के संबंध में अब मुख्यमंत्री का अनुमोदन लिए जाने संबंधी आदेश जारी हुआ है। इसलिए कहा जा रहा है कि राजकीय शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया की सूची भी शायद अनुमोदन के लिए भेजी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *