अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय के कुलसचिव व प्रति कुलपति को 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा

Getting your Trinity Audio player ready...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय के कुलसचिव व प्रति कुलपति को 4 सूत्री ज्ञापन सौंपाl
1-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों की मांग को लोकतांत्रिक पद्धति के अनुसार उठाता चला रहा है विद्यालय के द्वारा विगत 5 वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए,
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है । लोकतंत्र का आधार स्वतंत्रता समानता सामाजिक न्याय और मानवीय गरिमा है ।छात्र संघ चुनाव लोकतांत्रिक प्रणाली की सिख देश की युवा पीढ़ी को छात्र राजनीति में प्रत्यक्ष भाग लेने से मिलती है,छात्र संघ चुनाव लोकतांत्रिक मूल्यों के पोषण की नर्सरी है विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित में छात्र संघ चुनाव की मांग करता हैl
2-विश्वविद्यालय अपनी तानाशाही रवैया के तहत छात्र परिषद का गठन कर रहा है और लोकतंत्र की भावनाओं को कुचलने का कार्य करेगा विश्वविद्यालय छात्र परिषद के गठन का फैसला वापस ले और छात्र संघ चुनाव कराए। 3-विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं विगत दिनों पूर्व बीएएमएस की परीक्षाओं में की कॉपी बदलने का मामला सामने आया है जिससे छात्रों का भविष्य खराब हुआ है और विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
4-विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं छात्रावास का ना होना साफ सफाई विश्वविद्यालय के पार्कों का सौंदर्यीकरण आदि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसका पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पुनीत कुमार ने कहा की विश्वविद्यालय छात्र परिषद का गठन कर छात्र राजनीति को खत्म करना चाहती है जिससे छात्रों में लोकतांत्रिक भावना खत्म करने की मंशा है अतः विश्वविद्यालय अपना यह तानाशाही फैसला वापस ले और छात्रसंघ चुनाव कराए।
विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष नितिन दुबे ने कहा की विश्वविद्यालय बीएमएस के छात्रों भविष्य के साथ खिलवाड़ करता चला आ रहा है अता दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
आईईटी संयोजक सागर चौधरी ने कहा की विश्वविद्यालय मैं बाहर से पढ़ने आने वाले छात्रों की संख्या बहुत अधिक है विश्वविद्यालय अनेक भवनों का निर्माण कर रहा है है लेकिन छात्रावास नहीं बना रहा छात्रों के लिए जल्द छात्रावास की व्यवस्था की जाए अतः मांगों को जल्द पूर्ण नहीं किया गया तो परिषद उग्र आंदोलन करेगी इस दौरान केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रियंका तिवारी करण सिंह सौरभ चौधरी रितेश सिंह मनीष बघेल सपना चौधरी रघु प्रताप राज शर्मा राज राजपूत विशाल आनंद प्रकाश महतो अभिषेक दिवाकर सौरभ सारस्वत अश्वनी चौधरी दया कृष्ण हरीश शर्मा निखिल ठाकुर शिल्पी सिंह कुलदीप बर्मा निखिल सिंह आदि उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *