जीयनपुर आदर्श नगर पंचायत पूरी तरह से खोखला वादा तो नोएडा बनाने की हुई थी लेकिन नरक बना दिया है जीयनपुर मे पैदल चलना दुसवार हो गया है – समाजसेवी नेहाल मेहदी

Getting your Trinity Audio player ready...

जीयनपुर आदर्श नगर पंचायत पूरी तरह से खोखला
वादा तो नोएडा बनाने की हुई थी लेकिन नरक बना दिया है जीयनपुर मे पैदल चलना दुसवार हो गया है
– समाजसेवी नेहाल मेहदी

रिपोर्ट नीतीश जायसवाल
आजमगढ़

आजमगढ़ । आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील से बिल्कुट सटी नगर पंचायत जीयनपुर में विकास कार्य बिल्कुल ठप पड़ा है ऐसा कहना है समाजसेवी नेहाल मेहदी का । उनका कहना है की वर्तमान कार्यकाल पूरी तरह फेल साबित हुआ नोएडा का सपना देखा कर जनता के विश्वास के साख खेलवाड़ हुआ है। आदर्श नगर पंचायत का दावा पूरी तरह खोखला है इसका अंदाजा व पुष्टि कोई भी बाहरी व्यक्ति नगर भ्रमण करके देख सकता है। पूरे नगर की सड़कें बुरी तरह से टूटी हुई हैं रास्ता चलना दुश्वार है, नालियां टूटी,पटिया टूटी पानी सड़को पर बह रहा है रात के समय पूरे कस्बे में अंधेरा छाया रहता है मोबाइल के टार्च के सहारे चलना पड़ता है । कूड़े का जमाव जगह जगह है जिसके कारण आवारा पशु कूड़े को फैलाकर पूरे सड़क पर बिखेर देते है। दर्जनों जगह जल निगम का पाइप फटा हुआ है हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है और नगर वासी पानी जैसी जरूरी चीज़ से वंचित हैं ।

समाजसेवी नेहाल मेहदी ने कहा की जब आदर्श नगर पंचायत जनता को बिजली पानी सड़क नाली एवं सफाई जैसी मूलभूत सुविधा नहीं दे सकता तो अन्य बड़े विकास के कार्य करना तो दूर उसका सपना भी देखना बेकार है अभी जीयनपुर आदर्श नगर पंचायत की श्रेणी में दूर दूर तक नहीं है। जनता की मूलभूत सुविधाओं को छोड़कर मनमाने तरीके से गेट बनवाया गया जिसमें लाखों रूपया खर्च किया गया जिसका कोई औचित्य नहीं था। सभासदों को दरकिनार करके मनमाने तरीके से पूरे 5 वर्ष कार्यकाल चलाया गया।

आजाद नगर में नाली का निर्माण हुआ और एक सप्ताह के अंदर नाली क्षतिग्रस्त हो गई । सब्जी मंडी में  सब्जी व्यापारी पानी में दुकान लगाकर बेचने को मजबूर हैं परंतु उनकी समस्या पर ध्यान तो दूर देखना तक गवारा नहीं है। नगर पंचायत द्वारा तानाशाही रवैये से दर्जनों ऐसे काम हुए हैं जिसमें भ्रष्टाचार हुआ है और जांच के दायरे में आते हैं।

समाजसेवी नेहाल मेहदी ने कहा की पूरे पांच साल जनता से बेरूखी व सौतेला व्यवहार किया गया। समय समय पर मेरे द्वारा नगर के मुद्दों को चिन्हित कर के चेयरमैन व ईओ को अवगत कराया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई और नगर की बदहाली बढ़ती गई आज स्थिति ये है की नगर में पैदल चलना दुश्वार है नगर का प्रत्येक वार्ड प्रत्येक गली अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है परंतु इस पर संज्ञान लेने वाले जिम्मेदार लोग सो रहे हैं और आगामी चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *