Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा पूरे प्रदेश में तेजी से संगठन का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी में संगठन का विस्तार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रसेन श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यकारिणी के लोगों को शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के बीजेपी के यशस्वी अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव,विशिष्ट अतिथि डॉ मुकेश श्रीवास्तव कार्यकारी रास्ट्रीय अध्यक्ष ABKM,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू श्रीवास्तव,पूर्वांचल अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव,एवं बहुत सारे प्रदेश पदाधिकारीभी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि महेश श्रीवास्तव ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि संस्था बहुत तेजी से पूरे देश में काम कर रही है और आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द ही है हम पूरे देश में एक बार फिर से अपने समाज की गरिमा मय उपस्थिति का लोगों को एहसास कराएंगे। जिस तरह से राजनीति में कायस्थों की उपेक्षा की जा रही है आने वाले समय में हम इसका भी एहसास तमाम राजनीतिक दलों को अवश्य कराएंगे। वही प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने अपने समाज के लोगों को जोड़ते हुए कहा कि हमारा समाज बुद्धिजीवी वर्ग है और हमें आपस में मिलजुल कर रहने की आवश्यकता है हम पूरे प्रदेश और देश के कायस्थों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं और जल्दी एक कायस्थ का सम्मेलन करने की कार्य योजना बनाई जा रही है हम लोगों की बढ़ती सक्रियता और समाज में हमारे सहभागिता को देखते हुए अब राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गई है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही पूरे पूर्वांचल के कायस्थों को एक मंच पर एकत्रित कर पुणे एक बार कायस्थों की आन बान शान को समाज में स्थापित किया जाएगा जिससे कि कायस्थ समाज को लोग हल्के में ना लें सभी एकजुट हैं।अंत मे सभी अतिथियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई दिया । इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव सभासद प्रदेश सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक श्रीवास्तव पत्रकार द्वारा दी गई।