Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर: पहली अक्तूबर से गोरखपुर जंक्शन पर 40 ट्रेनों का ठहराव 5 मिनट कम हो जाएगा। इन ट्रेनों का स्टॉपेज 15 मिनट की बजाये 10 मिनट का होगा। जंक्शन पर प्लेटफार्मों के हमेशा पैक रहने की समस्या को देखते हुए रेल प्रशासन एक अक्तूबर से बड़े बदलाव की तैयारी में जुटा है।
कृषक, अवध, नौतनवा-दुर्ग, बापूधाम, सप्तक्रांति, जनसाधारण और चंपारण हमसफर को छोड़कर गोरखपुर से गुजरने वाली शेष लगभग 40 ट्रेनें गोरखपुर जंक्शन पर 15 मिनट की जगह 10 मिनट ही रुकेंगी। इन सभी ट्रेनों के स्टापेज में पांच मिनट की कटौती की जा रही है। इस बदलाव से सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि प्लेटफार्म पांच मिनट पहले ही खाली हो जाएगा। इससे आउटर पर खड़ी ट्रेनों को आसानी से लाइन क्लीयर मिल सकेगा।
दो साल बाद छप रहा है टीएजी ट्रेन एट ए ग्लांस
कोविड के चलते बीते दो साल से बंद ट्रेन एट ए ग्लांस (टीएजी) की छपाई दोबारा हो रही है। इस बार एक अक्तूबर को रेलवे टाइम टेबल नए कलेवर में आएगा। इसकी कीमत 30 रुपये की बजाय 100 रुपये होगी। यह टाइम टेबल ई-टीएजी के रूप में भी उपलब्ध होगा। प्रति डाउनलोड 30 रुपये शुल्क लिया जाएगा। टाइम टेबल प्रकाशित करने और बुक स्टॉलों पर वितरित कराने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है।
एनई रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नए टाइम-टेबल में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की टाइमिंग को भी ऑप्टिमाइज किया जा रहा है। गोरखपुर स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लग जाने से स्टॉपेज का समय घटाया जा सकता है।