Getting your Trinity Audio player ready...
|
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी विभाग के अंर्तगत राजपूताना हॉस्टल का बोर्ड हटा दिए जाने का मामला प्रकाश में आने पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मामले को संज्ञान में लिया। मामले की जानकारी होने के बाद तत्काल मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने मुआयना किया और बीएचयू प्रशासन को सख्त हिदायत दिया कि अगर राजपूताना के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की खबर मिलते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया और चौकी इंजार्ज धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पहले ही मौके का मुआयना कर के मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। साथ ही आश्वासन दिया गया कि हॉस्टल का पुराना बोर्ड बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर लगा दिया गया है और जल्द ही नया बोर्ड लगाया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष के तल्ख तेवर देख बीएचयू आईआईटी प्रशासन ने भरोसा दिया कि 24 से 48 घंटे के अंदर नया बोर्ड लगाया जाएगा। नया बोर्ड बनने के लिए दिया जा चुका है बोर्ड लगने के बाद श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना वाराणसी को सूचना भेज दी जाएगी। गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर राजपूताना हॉस्टल का बोर्ड हटाए जाने की मामला वायरल हो रहा है जिससे क्षत्रिय समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।