युवाओं के प्रेरणास्रोत रहेंगे भगत सिंह : जेके जायसवाल

Getting your Trinity Audio player ready...

बीएसएन ग्लोबल स्कूल शाहपुर के तत्वावधान में बुधवार को शहीद ए आजम भगत सिंह की 115वीं जयंती बड़ी श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। सभी अध्यापकों और बच्चों ने भी भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक जे के जायसवाल ने कहा कि भगत सिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत रहेंगे। इनका नाम विश्व में 20 वीं शताब्दी के अमर बलिदानियों में सदैव सम्मान पूर्वक लिया जाता रहेगा। भगतसिंह ने देश की आज़ादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया वह आज के युवकों के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श है । भगतसिंह अपने देश के लिए अपना जिवन समर्पित कर दिया और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर दिया । उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है । छात्रों , युवाओं और नेताओं समेत पूरा देश शहीद भगत सिंह से प्रेम करता है । भगत सिंह ने कभी किसी धर्म , जाति आयु और लिंग में भेदभाव नहीं किया । इस अवसर पर चन्द्रकला मौर्य, चन्द्रमति यादव,दीपक सिंह, वर्षा श्रीवास्तव, कुसुम, सुमन,प्रतिभा, बबीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *