Getting your Trinity Audio player ready...
|
महानगर से सटी तालसपुर स्थित अलदुआ मीट फैक्टरी की पैकेजिंग यूनिट में गुरुवार सुबह अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इससे वहां काम कर रहीं लगभग 50 मजदूर बेहोश हो गईं। इसकी खबर फैलते ही फैक्टरी प्रबंधन में खलबली मच गई। गैस रिसाव से बेहोश हुईं महिलाओं को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। डीएम और एसएसपी ने फैक्टरी व अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया है। फैक्टरी में 50 मजदूरों के बेहोश होने की खबर फैलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला अधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मौके पर पहुंच गए हैं। विशेषज्ञ अमोनिया रिसाव को बंद कर रहे हैं। मौके पर फैक्टरी में सभी लोग मास्क लगाए हुए हैं, जिससे कोई और इसकी चपेट में ना आ जाए।