श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के 44 में नियंत्रण कक्ष का हुआ उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...

बुद्धवार देर शाम शहर के कोतवाली चौराहे पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति के चौवालीसवे नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन महासमिति की परम्परा के अनुसार मुख्यअतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने पूरे विधिविधान से फीता काट व पूजन अर्चन के साथ सम्पन्न हुआ । सायंकाल से ही लगभग सात सौ पूजन समिति की एकीकृत इकाई श्री दुर्गा पूजा महासमिति का शारदीय नवरात्र में दुर्गापूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ,। उद्घाटन के लिए विलम्ब से पहुंचे जिलाधिकारी व पुलीस अधीक्षक महोदय ने विधिवत पूजन अनुष्ठान के साथ सम्पन्न कराया इस अवसर पर महासमिति के संरक्षक मण्डल सदस्यों ने इंद्रभान सिंह इंदु, निखिलेश सिंह अपने विचार व्यक्त करते हुए महासमिति के महत्व को बताया साथ ही साथ संरक्षक गण सोभनाथ आर्य, विनोद जायसवाल, चंद्र प्रताप सोनी, विंध्याचल सिंह, श्रीकांत महेश्वरी, संतोष सिंह व अतुल गोपाल मिश्रा ने अपनी शुभकामना व्यक्त किया। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने अपने विचार रखे था अलग अलग समितियों के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को दमदारी के साथ महासमिति को अवगत कराया । कार्यक्रम के बीच में अपर मुख्य अधिकारी भू एवम राजस्व रजनीश राय ने निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, अल्पना जायसवाल, कैलाश यादव, योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, विवेक सिंह एवं अवनिंद्र तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई व से आयुष चौधरी नगर मजिस्ट्रेट ने सभी निर्णायक मंडल सदस्यों को नंबरिंग करने की फाइल प्रदान किए। इस अवसर पर महासमिति विशिष्ठ सदस्य महेंद्र देव विक्रम, शशांक सिंह रानू एवं सामाजिक कार्यकर्ता हबीब आलम ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रबंधकारिणी के सदस्य मार्निंग वाकर्स क्लब के सदस्य, बोलबम से सुधीर साहू, महादेव सेना से विमल सिंह, रवि गुप्ता, सर्वेश जायसवाल, विमल गुप्ता, राधे रमण जायसवाल गुरुसिंह सभा से सरदार तेजा सिंह, मनमोहन सिंह, हिंदू भगवा वाहिनी से डा अंजना सिंह, संस्कार भारती से अमित गुप्ता आदि सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल अस्थाना ने किया व महासचिव राहुल पाठक ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में रविंद्र सिंह ज्योति, मनोज सोनी कोमल व चिंटू सरगम ने भक्तिमय गीतों की प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक मोतीलाल यादव, विशिष्ट सदस्य उमेश चंद श्रीवास्तव, संजय सिंह लालचंद निषाद, अतुल प्रताप सिंह मुन्ना, अरविंद बैंक, जनपद की तमाम दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी गण, नगरपालिका परिषद, विद्युत विभाग , स्वास्थ विभाग , पुलिस प्रशासन , जनपद के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की सफलता में मनीष देव डॉ विजय रघुवंशी रामप्रकाश यादव गौरव श्रीवास्तव महेश जायसवाल आनंद अग्रहरि अतुल प्रताप सिंह रवि शर्मा अमित गुप्ता आलोक वैश्य विष्णु गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में श्रीपाल यादव, निशित सिंह, चंद्र शेखर गुप्ता, रत्नेश सिंह, विजय गुप्ता, राजन अग्रहरि, शैलेंद्र मिश्रा, सुमित उपाध्याय, संदीप जायसवाल, अमर नाथ पांडे, लालता सोनकर आदि प्रबंध कारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *