Getting your Trinity Audio player ready...
|
सशस्त्र सीमा 42 वी वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अनिल यादव ने बताया एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 2 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई है।
यह चरस नेपाल से भारतीय क्षेत्र में ले जाया जा रहा था तभी पंच पोखरी के जवान व रुपईडीहा पुलिस के संयुक्त गस्ती दल ने बगीचे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जो नेपाली मूल का मादक पदार्थ तस्कर निकला जिसकी पहचान कृष्ण निवासी खैरानी गांव विकास समिति वार्ड नंबर 4 मैना पोखर जिला बर्दिया के रूप में हुई है। वहीं मादक पदार्थ तस्कर का कहना है कि नेपाल के पंच पोखरा के दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा यह चरस भारतीय क्षेत्र में पहुंचाने के लिए उसे 500 रुपए मिलने थे।
डिप्टी कमांडेंट अनिल यादव ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर को भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 652/12 के पास गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।