Getting your Trinity Audio player ready...
|
दिल्ली -: डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं बैनर तले बनी बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्ट मूवी “मेरा हीरो पार्ट-4” के पोस्टर का विमोचन राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, महानिदेशक डिस्क पदक (गृह मंत्रालय), नागरिक सुरक्षा निदेशालय, वरिष्ठ मुख्य प्रतिपालक राजिंदर कपूर व कपूर लाडली नूर फाउंडेशन की फाउंडर सुल्ताना परवीन के द्वारा दिल्ली में किया गया। इस फ़िल्म के निर्माता, लेखक व डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से इस फ़िल्म का निर्माण समाज मे शिक्षा एवं संस्कारो की एक नई अलख जगाने के उद्देश्य से किया है। इस दौरान कपूर ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना अतिआवश्यक है। इस अभियान के माध्यम से समाज बदलाव में निरंतर अनेकों प्रयास अपने स्तर पर किये गए है। अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व टीम सदस्यों द्वारा निरंतर किये जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर अभियान के चार साल पूर्ण होने पर कपूर व सुल्ताना परवीन के द्वारा अभियान के संयोजक कवि शर्मा सहित टीम सदस्यों को शुभकामनायें प्रेषित की। अभियान पर बन रहे पार्ट 4 से पूर्व 3 पार्ट रिलीज हो चुके है जिन्हे लोगो ने काफी पसंद किया हैं। इस अवसर पर अभियान के संयोजक कवि हरिश शर्मा, अनमोल सुरेका, रौनक शर्मा, सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहें।