Getting your Trinity Audio player ready...
|
सोनभद्र जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ओबरा के नगर पंचायत बैरियर स्थित जुल्गुल माइंस मोड़ के पास रविवार की रात भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन और भांजी की मौत हो गई। तीनों एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में ले लिया है।
नगर के अंबेडकर चौराहा निवासी वसीम अहमद (27) पुत्र स्व.हमीद, हिना (20) पुत्री स्व. हमीद और उनकी भांजी इस्मा (16) पुत्री सुल्तान वारसी भलुआ टोला स्थित एक होटल में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 12 बजे तीनों बाइक पर सवार होकर समारोह से अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान ओबरा से चोपन की तरफ जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने नगर पंचायत बैरियर जुल्गुल माइंस मोड़ के पास जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक लगभग 100 मीटर तक बोलरो के साथ घिसटते हुए बैंक आफ इंडिया शाखा तक गई।
हादसे में बाइक सवार भाई बहन और भांजी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। एसओ मिथिलेश मिश्र ने बताया कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है। बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।