Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आलमबाग चंदरनगर नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इस समय खांसी, जुकाम तथा बुखार पीड़ितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। यूसीएचसी चंदरनगर आलमबाग के सुपरिंटेंडेंट डा० एस एस रजा ने बताया कि बढ़ रही ठंड के कारण कोल्ड डायरिया, सांस फूलने तथा बच्चों में खांसी, बुखार आदि की बीमारी पायी जा रही है। इन बीमारियों से निपटने के लिए उन्होंने बताया कि मुंह पर प्रथम दृष्टया मास्क लगाने के साथ ही ठंड से बचने के लिए मोजा, गर्म कपड़े, दस्ताना, मंकी कैप आदि का उपयोग करें।उन्होंने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं जो नि:शुल्क दी जा रही है तथा सभी जांच फ्री कराई जा रही हैं। इसमें टाइफाइड के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। डेंगू के मरीजों को लोकबंधु अस्पताल रिफर किया जाता है। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधीक्षक डा० एस एस रजा ने बताया कि ठंड के समय में विशेषकर नवजात शिशुओं की देखभाल आवश्यक है। आशा कार्यकर्ता गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत नवजात के घर जाकर उनकी जांच व देखभाल करती हैं। उन्होंने नवजात शिशुओं के अभिभावकों को बताया है कि ठंड में शिशुओं का बचाव आवश्यक है। इसके लिए सिर से लेकर पैर तक बच्चों को गर्म कपड़े में रखना जरूरी है।