आंख खुली तो देखा भयावह मंजर, खून से रंग गई रोड़, चारों तरफ मची चीख-पुकार

Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह चार बजे बस को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया। हादसे का शिकार हुई रोडवेज बस आगरा ईदगाह डिपो की थी। यह रोडवेज बस जयपुर से लगभग 35-40 सवारियों को लेकर रुपईडीहा जा रही थी। बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास बुधवार सुबह यह हादसा हो गया। जैसे ही ट्रक ने टक्कर मारी एक जोरदार धमका हुआ गहरी नींद में सोए यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

धमाके के साथ आंख खुली तो चारों ओर मची चीखपुकार
घाघराघाट में हुए भीषण हादसे को याद जख्मी लोग सिहर उठते हैं। पलक झपकते ही छह परिवारों ने अपनों को खो दिया और जिंदगी भर न भूलने वाला गम दे दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए नेपाल राष्ट्र के सुरखेत निवासी दुर्गा(32) पुत्र यमलाल गुजरात में रहकर किचेन सेफ का कार्य करते हैं। दुर्गा ने बताया कि बुधवार को उनके दस वर्षीय बेटे भुवन का जन्मदिन था। बेटे को सरप्राइज देने के लिए उन्होंने जयपुर से रुपईडीहा के लिए डायरेक्ट बस पकड़ी थी  लेकिन किसी को नहीं पता था, कि हादसे के चलते जन्मदिन की खुशियां गम में बदल जाएंगी। गंभीर घायल हुए श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र के धइसरा निवासी कन्हैयालाल(25) पुत्र इन्द्रप्रसाद ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर राजगीर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि काफी दिन से घर नहीं आए थे, इसलिए मंगलवार को पत्नी कृष्णा कुमारी व आठ माह के बेटे किशन के साथ घर के लिए निकले थे। वहीं मामूली रुप से घायल कन्हैया लाल की पत्नी कृष्ण कुमारी ने बताया कि हादसे के वक्त वह जग रही थी। उन्होंने बताया कि पलक झपकते ही बस में सब तहस-नहस हो गया। उनका आठ माह का मासूम छिटकर दूर गिरा। नेपाल के धमाली निवासी धनीराम(40) पुत्र दूबेराम ने बताया कि वह राजस्थान में चौकीदारी का काम करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं और बच्चे बार-बार फोन कर घर बुला रहे थे। इसलिए वह 12 दिन की छुट्टी लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे को लेकर उन्होंने बताया कि ऐसा लगा कि मानो बम फट गया हो। सूरत गुजरात में रहकर पिज्जा बनाने का काम रहे नेपाल के सुर्खेत निवासी विशाल(21) पुत्र पद्म ने बताया कि हादसे के वक्त वह सो रहे थे। धमाके के साथ जब आंख खुली तो चारों ओर चीख-पुकार मची थी। वहीं रामप्रकाश व अतुल विश्वास ने बताया कि बस सड़क की दूसरी पटरी पर थी और ट्रक ने इसी पटरी पर आकर टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि सभी ने बचने की उम्मीद छोड़ दी थी।

दो साल पहले हुई थी शादी, हादसे ने उजाड़ दिया सुहाग
जरवलरोड थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे ने कल्पना का सुहाग उजाड़ दिया। हादसे में पति के मौत की सूचना मिलते ही कल्पना अचेत होकर गिर गई। वहीं परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां भी थोड़ी-थोड़ी देर पर अचेत होकर गिर रही है। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोकरी के मरौचा निवासी विपिन शुक्ला (25) पुत्र अरूण शुक्ला गुजरात के एक मंदिर पर पूजन-अर्चना का काम करते थे। विपिन की अभी दो साल पहले ही कल्पना से शादी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *