आबकारी इस्पेक्टर बिसवां एके गौड़ की भ्रष्ट कार्यशैली है या की लापरवाही बना सवाल?

Getting your Trinity Audio player ready...

●नसीरपुर देशी शराब मिलावट के चलते हो रहा चर्चित
●नियम तोड़ने में भी पीछे नहीं नसीरपुर ठेका देशी शराब

संवाददाता सीतापुर ।जनपद का आबकारी विभाग जिस तरीके से जबरदस्त कार्य करने के लिए जाना जाता है तो वही अब अनैतिक कार्यों के लिए भी पहचान बन रही है। नकली शराब से मौतों का मामला विगत वर्षों में सामने आया था।सोचने वाली बात यह है जब बिसवां के एक शराब ठेका नसीरपुर नियम तोड़ने के लिए सुप्रसिद्ध होता जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी आबकारी इंस्पेक्टर बिसवां अजय कुमार गौड़ मौन बन देख रहे हैं,क्यों? यह लापरवाही समझी जाए या फिर भ्रष्ट कार्यशैली क्या है इसका राज? बताते चलें कि विसवां इलाके में नसीरपुर देसी शराब ठेका सिर्फ एक ही जगह पर ही नकली-मिलावटी शराब बिक रही है,ऐसा चर्चित हो रहा है। आखिरकार क्या गारंटी है की अन्य ठेकों पर यह गोरखधंधा नहीं हो रहा। नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि यहां पर खुलेआम नियम तोड़कर शराब पिलाई जा रही है और मिलावटी शराब बिक रही है फिलहाल क्या सत्य है यह कहना तो मुश्किल है लेकिन बिसवां क्षेत्र के ठेके जिस तरह से चल रहे हैं वह नियमों को लेकर चर्चित हो रहे हैं ।जैसे आबकारी इस्पेक्टर अजय कुमार गौड़ की कार्यशैली है वह शराब के ठेकों के प्रति भ्रष्टाचार से गढी जा रही है?इसपर आबकारी महकमे के आलाधिकारीयों ध्यान देना होगा,जो बाते हो रही हैं उससे साफ है की बिना विभागीय सय के नकली शराब की खेप ठेके पर बिकना असंभव है,आबकारी इस्पेक्टर बिसवां एके गौड़ की कार्यशैली संदेह के घेरे में है।देखना यह है की इस पर आबकारी विभाग इसे किस तरह देखता है,विभाग मूकदर्शक बना रहेगा या नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही भी होगी… फिलहाल यह आबकारी विभाग के लिए एक सवाल है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *