दहेज के लिए हैवान बना मर्चेंट नेवी अफसर: पत्नी को पीटा, दांतों से काटा और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ हुसैनगंज के सरोजनी नायडू मार्ग निवासी मर्चेंट नेवी अफसर ने दहेज की मांग को लेकर पत्नी को जमकर पीटा। आरोप है कि इसके बाद दांतों से काटा व गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह बचकर निकली पीड़िता ने मामले की जानकारी डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक को दी। हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़िता की सास की तलाश की जा रही है। पीड़िता पूनम उपाध्याय के मुताबिक, 2017 में वह एक निजी बैंक में नौकरी करती थी। इस दौरान परिचित दोस्त के जरिये मर्चेंट नेवी में सेकंड क्लास अफसर अभिषेक शंकर से मुलाकात हुई थी। 2019 में दोनों की शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा था। ड्यूटी से लौटने पर पति उसे पीटते थे।पीड़िता के मुताबिक, दस दिनों से अभिषेक ने ज्यादा मारपीट शुरू कर दी थी। दो दिन पहले पिटाई के बाद दांतों से काट लिया। दोबारा फिर उसी तरह मारा और दांत से काटने के बाद गला दबाने लगा। किसी तरह खुद को बचाया और परिचित की मदद से हजरतगंज स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंची और आपबीती सुनाई। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, केस दर्ज कर अभिषेक शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी की मां की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *