सड़क पर दौड़ी मौत, ठेकेदार व चचेरे भाइयों समेत पांच की गई जान

Getting your Trinity Audio player ready...

जनपद में रविवार को चार अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की जान चली गई। कीडगंज में बालू ठेकेदार मो. आरिफ (35) को ट्रक ने कुचल दिया। वहीं हंडिया के बरौत में बेकाबू कार बाइक सवार दो चचेरे भाइयों के लिए काल बन गई। उधर दारागंज व खुल्दाबाद में भी एक-एक लोगों की मौत हो गई।

बालू ठेकेदार आरिफ करेली के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास स्थित अकामा कॉलोनी में रहता था। वह शनिवार देर रात जीटी जवाहर चौराहे के पास साइट पर गया था। वहां से रात एक बजे के करीब वह बाइक से लौटने लगा। बांगड़ चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। उसे ट्रक समेत थाने लाया गया। उधर, जानकारी पर ठेकेदार की पत्नी नगमा भी आ गई। कीडगंज इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ट्रक भी सीज कर दिया गया है।

 

दर्शन करते जाते वक्त हुआ हादसा

उधर हंडिया के बरौत में हुए हादसे में चचेरे भाइयों की मौत हो गई। फूलपुर के भमई हुसामगंज गांव निवासी सुशील मौर्य (21), उसके चचेरे भाई विवेक (30) और परिवार का ही रितेश (18) एक ही बाइक से भदोही स्थित सीतामढ़ी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। वह बरौत में कोखराज-हंडिया हाईवे पर चकमदा गांव के सामने पहुंचे थे कि तभी पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी।

विवेक व सुशील सड़क पर गिरे और कार दोनों को रौंदते हुए निकल गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, बाइक सवार तीसरा युवक रितेश भी गंभीर चोटिल हुआ। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीएचसी में रितेश ने बताया कि कार सवार वाराणसी की ओर भाग निकला। उसने बताया कि विवेक सूरत में रहकर नौकरी करता था और 10 दिन पहले ही घर आया था। सुशील आईटीआई का छात्र था। हंडिया इंस्पेक्टर धमेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है।

बाइक पलटी, सिपाही के रिश्तेदार की मौत
दारागंज में बाइक पलटने से सिपाही के रिश्तेदार की मौत हो गई। कानपुर निवासी संदीप कुमार सिविल लाइंस थाने में तैनात है। रविवार को उसके दो रिश्तेदार श्याम व कपिल कानपुर से उससे मिलने आए थे। दोपहर ढाई बजे के करीब वह दोनों संगम जा रहे थे। इसी दौरान संगम चौकी के पास उनकी बाइक पलट गई। इस दौरान श्याम व कपिल गंभीर रूप से चोटिल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां श्याम की मौत हो गई। जबकि कपिल की भी हालत गंभीर बनी हुई है। दारागंज इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि शव मर्चरी भेजवा दिया गया है।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, फर्नीचर कारीगर की मौत
खुल्दाबाद में पानी की टंकी ओवरब्रिज पर रविवार देर रात हुए हादसे में धूमनगंज निवासी चुनचुन(28) की मौत हो गई। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और कालिंदीपुरम स्थित राधाकुुंज कॉलोनी में पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। वह फर्नीचर कारीगर था। रविवार रात काम के सिलसिले में ही वह अशोक नगर गया था। वहां से रात 11 बजे के करीब दोस्त महेश कुमार के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।

अभी वह पानी की टंकी ओवरब्रिज से नीचे उतर रहे थे कि तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पुलिस के साथ ही राजरूपपुर पार्षद अखिलेश सिंह मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को मर्चरी भेजवाया। उधर महेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ख्ुाल्दाबाद इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *