Getting your Trinity Audio player ready...
|
जनपद में रविवार को चार अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की जान चली गई। कीडगंज में बालू ठेकेदार मो. आरिफ (35) को ट्रक ने कुचल दिया। वहीं हंडिया के बरौत में बेकाबू कार बाइक सवार दो चचेरे भाइयों के लिए काल बन गई। उधर दारागंज व खुल्दाबाद में भी एक-एक लोगों की मौत हो गई।
बालू ठेकेदार आरिफ करेली के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास स्थित अकामा कॉलोनी में रहता था। वह शनिवार देर रात जीटी जवाहर चौराहे के पास साइट पर गया था। वहां से रात एक बजे के करीब वह बाइक से लौटने लगा। बांगड़ चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। उसे ट्रक समेत थाने लाया गया। उधर, जानकारी पर ठेकेदार की पत्नी नगमा भी आ गई। कीडगंज इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ट्रक भी सीज कर दिया गया है।