Getting your Trinity Audio player ready...
|
नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में व्यक्तित्व विकास व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नव चयनित अध्यक्ष जेसी दिलीप सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वर्ष 2023 की कार्यकारिणी के लिए सदस्यों की घोषणा की तथा आगामी कार्यक्रमों जैसे बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए अति शीघ्र गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण व उनी वस्त्र वितरण तथा आने वाले माह में विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई।
नई कार्यकारिणी में जेसी विशाल तिवारी को कोषाध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष पद के लिए जेसी दिलीप जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, सौरभ बरनवाल, राजकुमार जायसवाल, हफीज शाह का चयन किया गया अन्य पदाधिकारियों में ऋतुल पाठक, अजय कुमार गुप्ता, रंजीत सिंह ‘सोनू’, भरत सेठ, आरिफ अंसारी, संतोष अग्रहरी ‘मेडिकल’, सत्य प्रकाश जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, आशुतोष जायसवाल, सर्वेश गुप्ता, शिवेंद्र सेठ, डॉ प्रशांत द्विवेदी, सनी सेठ, सचिन जायसवाल, मनीष मौर्य चुने गए। जेसीरेट चेयरपर्सन अर्चना सिंह, जेसीरेट सेक्रेटरी सौम्या केशरवानी, जेजे चेयरमैन दिव्य सेठ व जेजे सेक्रेटरी आयुषी तिवारी को बनाया गया।
पूर्व मंडल अध्यक्ष राधे रमण जयसवाल व आलोक सेठ ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। मंडल निदेशक गौरव सेठ व मंडल समन्वयक धर्मेंद्र सेठ ने आगामी कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ संदीप पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष जेसी कृष्ण कुमार जायसवाल, शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल, संजय गुप्ता, व सदस्यगण दीपक वाधवा, अजय नाथ जायसवाल, चित्रगुप्त वाचस्पति, अजय गुप्ता, रतन सीकरी, संदीप सेठी आदि उपस्थित रहे। सचिव जेसी आकाश केसरवानी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।