चोरों ने सेंध लगाकर लाखों का जेवरात और नगदी किया पार

Getting your Trinity Audio player ready...

सेंध लगाकर लाखों का जेवरात और नगदी चोरों ने किया पार

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भड़ौरा अफलेपुर गांव में लाखों के जेवरात और नगदी चोरों ने सेंध लगाकर उठा ले गए। इसकी सूचना मिलने पर परिजनों ने घर से दूर खेत में सामान बिखरा देख कर घर में कोहराम मच गया।

बता दें कि भड़ौरा गांव के रामू यादव पुत्र राजदेव यादव के घर आज रात्रि लगभग 12:00 बजे के बाद चोरों ने घर के पीछे से दीवार काट कर लगभग 2 लाख का जेवरात और ₹15000 कैस उठा ले गए। घर से सामान निकाल कर के घर से काफी दूर नाटे यादव के गेहूँ के खेत में 2 पेटी दो सूटकेस को तोड़कर के उसमें से कीमती सामान को निकाल कर के और खाली पेटी सूटकेस अटैची छोड़ करके फरार हो गए। जिसमें मुन्नी देवी पत्नी रामू यादव माता कल्ली देवी के सूटकेस में जेवरात 2 जोड़ी पायल,5 जोड़ी मीना,1 छागल,1 आयरन,2 झाली,1 नथिया , और किसी निजी काम के लिए ₹15 हजार कैश रखी थी। चोरों ने नहीं छोड़ा वहीं रामू यादव की बहन आरती पत्नी उमाकांत निवासी अंगुली थाना खुटहन अपने माईके आयी थी। माताजी के सूटकेस के साथ आरती का जेवरात रखा था। राजदेव यादव 15000 छुपाकर के दवा के लिए अलग अटैची में रखे थे।चोरों ने रामु यादव का पूरा घर खंगाला। वही बगल में घर के सभी परिवार सो रहे थे। लेकिन तनिक भी इस घटना का भनक भी नहीं लगा। रामू यादव ने इस घटना का सूचना 112 पुलिस को दिया। 112 पुलिस ने आकर अपने प्रतिक्रिया दर्ज कर वापस चली गई। रामु यादव ने तत्पश्चात लिखित सूचना सरायख्वाजा थाना प्रभारी को दिया।

सरायख्वाजा थाना अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले का सघनता से छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *