चोरी की छह बाइक के साथ पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा, सीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए कई खुलासे

Getting your Trinity Audio player ready...

नए साल के चौथे दिन मंगलवार की देर रात सरायलंखसी पुलिस ने बकवल मोड़ से चोरी की छह बाइक के साथ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता की जानकारी सरायलंखसी थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ सिटी धनज्जय मिश्रा ने दी। दोनों आरोपियों का पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

सीओ सिटी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर सरायलंखसी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ बकवल मोड़ पर घेराबंदी कर दी। इस दौरान बाइक सवार दो लोगों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस घेराबंदी के चलते पकड़े गए। जांच की तो बाइक का कोई दस्तावेज नहीं मिला। पकड़ा गया युवक की पहचान गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के जमुवारी गांव निवासी अभिषेक उर्फ बबली पुत्र कुबेर प्रसाद के रूप में हुई। पूछताछ करने पर अभिषेक ने बताया कि गाड़ी चोरी की है जिसे मरदह थाना क्षेत्र से चुराया हुं और इसे लेकर अपने पार्टनर कोतवाली क्षेत्र के परदहां गांव निवासी सोनू कुमार पुत्र कल्पनाथ राम को देने के लिए जा रहा था। बताया कि सोनू की नरई बांध के पास बाइक सर्विसिंग की दुकान है। अभिषेक ने बताया कि बाइक की चोरी कर में सोनू की दुकान पर दे देता है।अभिषेक की निशानदेही पर पुलिस ने अभिषेक के साथ नरई बांध स्थित सोनू की दुकान पर पहुंची जहां पर चोरी की अन्य पांच बाइक पुलिस ने बरामद किया।यहां से बरामद बाइक पर नंबर प्लेट नहीं मिले। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।

शादी में मुलाकत, फिर बनी जोड़ी ने अपराध क्षेत्र में रखा कदम
पुलिस की पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसकी अभिषेक से दोस्ती छह माह पूर्व एक विवाह में हुई। दोनों वेटर का काम करते थे। यहां से हुई मुलाकात उनकी अच्छी दोस्ती में तब्दील हो गई। जिसके बाद सोनू ने बाइक सर्विसग का धंधा करना शुरू किया। जहां उसने अभिषेक को बाइक चोरी के बारे में बताया। जिसके बाद दोनों की जोड़ी चोरी की बाइक के अपराध में उतर गए और वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने में जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *