उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जौनपुर द्वारा कर्मचारी के असामयिक निधन पर शोकसभा का किया गया आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर। विकासखंड शाहगंज के ग्राम पंचायत दाखा पश्चिम में तैनात सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार गौतम(48) की सड़क दुर्घटना में दिनांक 12 जनवरी 2023 को असामयिक निधन हो गया। यह खबर सुनते ही जनपद के सफाई कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जनपद के सभी विकासखंड मुख्यालयों पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन धारण किया।

जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी जिला मंत्री शिवकुमार यादव ने कहा कि मुकेश कुमार गौतम के असामयिक निधन से हमारे सफाई कर्मचारी परिवार की अपूरणीय क्षति हुई है। स्व0मुकेश कुमार जी अपने पदीय दायित्वों के प्रति ईमानदारी और कर्मठता से लगे रहते थे उनका व्यक्तित्व बहुत ही मिलनसार था। उनके परिजनों के प्रति संगठन की गहरी संवेदना है, उनके परिवार के साथ हर सुख दुख की घड़ी में संगठन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। इस दौरान कई विकास खंडों में सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं ब्लाक कार्यालय के कर्मचारी भी सम्मिलित हुए, शोक सभा के दौरान सभी महानुभाव ने एक स्वर से हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रीतम यादव,अजय कुमार श्रीकेश त्रिपाठी,बाबुल नाथ तिवारी, जयराम चौरसिया, दिवाकर गौतम, पवन कुमार, श्रीनाथ, अतुल सिंह, संजय यादव, उमेश गौतम पंचम बिंद, छोटेलाल यादव मोहनलाल गौतम, राममूर्ति गौतम, जगदीश चंद्र, विनोद सक्सेना,राजपति, छेदीलाल गौतम राजबहादुर यादव, दानबहादुर, जंगबहादुर यादव, सुरेंद्र सरोज, रविंद्र कुमार, रमापति यादव, संतोष राय, नीलकमल यादव, राजेंद्र प्रसाद गौतम, कपिलदेव यादव, रामचरण पाल,विनोद गौतम, बालकृष्ण यादव, रविंद्र प्रताप संघप्रिय बौद्ध, भानुप्रताप यादव रामचंद्र मौर्य, विनोद यादव, संजय गौतम, आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *