नृत्य, गायन, नाटक, फाइन आर्ट और वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जौनपुर।
पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतर विश्वविद्यालयीय युवा महोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ. दो दिनों में संगीत, फाइन आर्ट और भाषण समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. महोत्सव की समस्त प्रतियोगिताओं में काशी विद्यापीठ वाराणसी प्रथम, पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वितीय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय तृतीय और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया चतुर्थ स्थान पर रहा।
क्लासिकल वोकल सोलो हिंदुस्तानी में महात्मा गांधी विद्यापीठ की दिव्यांशी प्रथम, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के आनंद जी द्वितीय एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की शालू वैरागी तृतीय स्थान पर ही।
लाइट वोकल इंडियन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सूरज प्रथम, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के आनंद द्वितीय एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कृति साहू तृतीय स्थान पर रहीं।फोक समूह गान भारतीय में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम प्रथम, काशी विद्यापीठ के टीम द्वितीय एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही।
वाद विवाद प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मृत्युंजय पांडेय एवं अभिनव मिश्रा प्रथम उद्देश्य सिंह एवं आकांक्षा सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वितीय, कपिल एवं आशीष कुमार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ तृतीय स्थान पर है।
वन एक्ट प्ले में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम प्रथम, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की टीम द्वितीय स्थान पर रही। मूक अभिनय में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम प्रथम, पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम द्वितीय एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही।
ऑन स्पॉट पेंटिंग में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जय गुप्ता प्रथम , चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के आकाश शर्मा द्वितीय एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की प्राची गुप्ता तृतीय स्थान पर रही.
कोलाज में मेरठ विश्वविद्यालय के अनमोल प्रथम एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शुभम द्वितीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंकिता भारती तृतीय, आजमगढ़ विश्वविद्यालय की श्रेया द्वितीय एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अक्षय कुमार प्रथम स्थान पर रहे।
रंगोली प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कि आर्यन प्रथम, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की अंशु कुमारी द्वितीय एवं आजमगढ़ विश्वविद्यालय की अमृता तृतीय स्थान पर रही।फोटोग्राफी के प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की दीपक भटनागर प्रथम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रियांशु सिंह द्वितीय एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संस्कार श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे।मेहंदी में काशी विद्यापीठ के मनीष कुमार प्रथम, पूर्वांचल की हिमांशी द्वितीय और मेरठ की कोमल तृतीय रही
दूसरे दिन संगीत, नृत्य एवं नाटक की प्रतियोगिताएं अवैध नाथ संगोष्ठी भवन में संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं का समन्वयन डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ एस पी तिवारी डॉ अनु त्यागी डॉ मनीष कुमार सिंह, राहुल कुमार राय एवं डॉ अवधेश कुमार ने किया।
रज्जू भैया संस्थान के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वाद विवाद प्रतियोगिता का संबंध में डॉ अंकित कुमार एवं डॉक्टर सुधीर उपाध्याय ने किया।फाइन आर्ट की प्रतियोगिताएं फार्मेसी संस्थान में संपन्न हुई जिसके समन्वयक डॉ विनय वर्मा डॉ धर्मेंद्र सिंह,
डॉ रेखा पाल, डॉ राजित राम सोनकर, मंगला प्रसाद यादव, डॉ प्रभाकर सिंह, मधुमिता, डॉ चंदन सिंह, इशानी एवं नेहा विश्वकर्मा रही।