खुशखबरी,इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2022 में चयनितों के आकर्षक प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। जे डी माध्यमिक लखनऊ कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि अभी जल्द ही घोषित किये गए इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2022-23 के परिणाम में चयनितों के लिए खुशखबरी ये है कि सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों को केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा चयन का सर्टिफिकेट ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है,लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों से जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए कुल 174 बाल वैज्ञानिकों के चयन हुए हैं,सभी को केंद्र सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि 10 हज़ार रुपये डी बी टी के माध्यम से जल्द ही प्रदान कर दिये जायेंगे।
चयनित बाल वैज्ञानिकों के विद्यालय के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि वो इंस्पायर अवार्ड मॉनक पोर्टल पर बनी अपनी स्कूल आई डी को लॉगिन कर के उपरोक्त सर्टिफिकेट डाउनलोड कर उसकी हार्डकॉर्ड शीट पर रंगीन प्रिंटआउट निकालकर चयनित बाल वैज्ञानिक को प्रदान करते हुए,विद्यालय की प्रार्थना सभा मे अपने स्कूल के चयनित बाल वैज्ञानिक छात्र छात्रा को सम्मानित करने का कष्ट करें।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि यदि किसी विद्यालय को प्रमाणपत्र डाऊनलोड करने में किसी तरह की समस्या हो तो उनसे सहायता ले सकते हैं।डाउनलोड कर प्राप्त किये जाने वाले सर्टिफ़िकेट पर छात्र छात्रा का इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2022 का रेफरेंस नम्बर ,उनका नाम,पिता का नाम और दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि 10000 का उल्लेख किया गया है- डॉ दिनेश कुमार,मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि
प्रत्येक चयनित विद्यालय के प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि वो अपने विद्यालय से चयनित होनहार छात्र छात्रा को केन्द्र सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए प्रमाण पत्र को प्रार्थना सभा मे सभी छात्र छात्राओं के सम्मुख सम्मानित करते हुए प्रदान करें,फिलहाल लखनऊ मण्डल से कुल 174 चयन हुए हैं। डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने उक्त जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *