Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव पाली-हरदोई : थाना प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में मौजूद एसडीएम सवायजपुर ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया। थाना प्रांगण में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम सवायजपुर अभिषेक कुमार सिंह पहुँचे। समाधान दिवस में कुल 4 शिकायतें दर्ज हुई।जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने फरियादियों की भू राजस्व से संबंधित शेष दो शिकायतों को सुनकर उनका अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों से निस्तारण कराने के निर्देश दिए।समाधान दिवस में पुलिस व भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई।एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने फरियादियों से रूबरू होकर समस्याएं सुनीं।इस दौरान एसडीएम ने कहा कि राजस्व-पुलिस से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य स्थापित कर सुनिश्चित किया जाये।इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी।