Getting your Trinity Audio player ready...
|
खुटहन(जौनपुर)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम में जिले के एक किसान के बेटे ने बाजी मारी है। इस प्रतिभावान छात्र का चयन मेडिकल ऑफिसर पद पर हुआ है। उसने इसका श्रेय अपने माता, पिता, गुरु तथा क्षेत्रीयजनों को दिया है। सूचना मिलते ही परिवारीजनों, नाते रिस्तेदार तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी कृपा शंकर पाल तथा उर्मिला देवी के होनहार पुत्र पंकज कुमार पाल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है। उन्होंने हाइस्कूल की परीक्षा ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन से अच्छे नम्बरों से पास किया। उनके पिता खेती किसानी करके किसी तरह बेटे की पढ़ाई में निवेश किया। परिणामस्वरूप बेटे ने
यूपीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर क्षेत्र ही नही, अपितु जनपद का भी नाम रोशन किया है। इस बड़ी सफलता पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।