Getting your Trinity Audio player ready...
|
सीतापुर। यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार से सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने योग्यता के अनुसार पद और वेतन पाकर सरकार के स्कीमों को जनता तक एवं जनता की समस्या को सरकार तक पहुंचाते हैं और इनको लोक सेवक का दर्जा दिया गया है। जबकि यही कार्य पत्रकार भी करते हैं जनता की आवाज को सरकार तक और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता तक पहुंचाते हैं परन्तु उन्हें कोई वेतन नहीं दिया जाता। न ही उन्हें लोक सेवकों का दर्जा। बात तो यह उठती है कि अधिकारी व कर्मचारी पैसा लेकर जो कार्य करते हैं वहीं कार्य पत्रकार निःशुल्क करते हैं। इसके बावजूद पत्रकारों को लोक सेवक का दर्जा क्यों नहीं? उसी प्रकार से पत्रकारों को भी लोक सेवक का दर्जा दिया जाए। यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला जी ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सरकारे जिस प्रकार से अपने हितार्थ नियम कानून बनाकर अपना कार्य कर लेती हैं उसी प्रकार से पत्रकारों के विषयों पर भी कार्य किया जाये। पत्रकारों को चौथे स्तंभ का दर्जा देकर अधिसूचित किया जाए मीडिया कमीशन का पुनः पुनर्गठन हो मीडिया प्रोटक्शन बिल लागू हो देश के हर प्रदेशों में निषप्क्ष रुप से प्रेस मान्यता समिति , विज्ञापन मान्यता समिति ,पत्रकार बंधु, आदि का गठन बिना भेदभाव के किया जाय। देश के सभी पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाए देश के सभी प्रदेशों में एक समान रूप से वरिष्ठ पत्रकार पेंशन योजना लागू हो पत्रकारों को भी लोक सेवक का दर्जा दिया जाए पंजीकृत पोर्टर/यूट्यूब के पत्रकारों को भी अस्थाई रूप से मान्यता दिया जाए कोरोना काल से बंद पत्रकारों के रेल रियायत सुविधा को बहाल किया जाए देश के सभी जिलों के पत्रकारों को सस्ते दरों पर भवन भूखंड दिया जाए देश के सभी जिलों में सूचना भवन बनाया जाये पत्रकारों के मामलों में किसी भी प्रकार से हीला हवाली न हो जिसके लिए एक हाई लेवल निगरानी कमेटी का गठन हो। यदि सरकार पत्रकारो के उपरोक्त मांगों को लागू करने में देरी करती है तो यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन परिवार देश भर में जन जागरण कर एक बड़ा आंदोलन करेगी। सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा है कि सरकारे पत्रकारों के मामलों में अनदेखीं करतीं चलीं आ रही है, उन्होंने बताया पत्रकारों की उपरोक्त विभिन्न मांगों को अभी तक ठंडे बस्ते में रखा गया है जो बहुत ही खेद का विषय है, जो समाज सबको उजाला दिखाता है एवं सबके न्याय की बात करता हो, उसी के साथ अन्याय हो और उसी को अंधेरा मे रख दिया गया है। यह बहुत ही खेद के विषय के साथ बहुत बड़ी विडम्बना है। यदि इसी तरह अनदेखी की गई तो, उपरोक्त सभी मांगों में भी न्याय पाने के लिए जन आंदोलन किया जायेगा। इस प्रेस कांफ्रेंस में यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मनोज तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव रामनरायण वर्मा, राष्ट्रीय सचिव सुनील कुमार, आशीष शुक्ला घायल मीडिया प्रभारी सूर्यांश शुक्ला व प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा महासचिव मनीष श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी समीम अहमद अंसारी सहित पत्रकार पंकज भारतीय, मतीन अहमद, निर्मल यादव,करन भार्गव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।