Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर। 44 किसानों का एक दल सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्ययन यात्रा पर रवाना हुआ। किसानों की बस को राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने पिपराईच स्थित गन्ना किसान संस्थान परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गन्ना किसान संस्थान पिपराईच के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों का यह दल इस अध्ययन यात्रा में नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ, गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर, गन्ना संस्थान मुजफ्फरनगर, चीनी मिल खतौली, पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय मथुरा, कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, प्रयागराज तथा वाराणसी स्थित सब्जी अनुसंधान संस्थान सहित कई धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का भी दौरा करेगा। इस अवसर पर पिपराईच के पूर्व ब्लाक प्रमुख आनन्द शाही ,रामदुलारे चौधरी ,पिपराईच ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह, लव सिंह, गन्ना किसान संस्थान के कर्मचारियों समेत कई लोग मौजूद रहे।