रोटरी क्लब बड़ौत ने आयोजित किया विशाल दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण समारोह

Getting your Trinity Audio player ready...

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

रोटरी इंटरनेशनल की शाखा – रोटरी क्लब बड़ौत द्वारा एक विशाल दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण समारोह का आयोजन बड़ौत में मंडी स्थित श्री श्वेताम्बर जैन स्थानक में किया गया। समारोह में सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर दिव्यांगो को कृत्रिम अंग के साथ-साथ व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी एवं अन्य उपकरणों का वितरण किया गया। दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण समारोह में रोटरी क्लब दिल्ली सेंट्रल की संस्था, रोटरी दिव्यांग केंद्र ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। रोटरी क्लब के इमेज चेयरपर्सन प्रभात कुमार जैन ने बताया कि संस्था के माध्यम से अभी तक करीब 40,000 कृत्रिम अंगों का वितरण किया जा चुका है। बताया कि वर्ष 1988 से रोटरी दिव्यांग केंद्र, दिव्यांगों की सेवा कार्य मे लगा हुआ है। यहां दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग एवम फिजियोथेरेपी की व्यवस्था है। कहा कि कुछ वर्षो पहले बने कृत्रिम अंग की तुलना में वर्तमान में बने कृत्रिम अंग लगभग 12 साल अधिक चलते है और कम वजन के होते है। बताया कि संस्था द्वारा जरूरतमंदों की पोलियो सर्जरी एवम हार्ट सर्जरी भी करायी जाती है। समारोह के मुख्य अतिथि बड़ौत नगर के पूर्व चेयरमैन अमित राणा, विशिष्ट अतिथि अनुराग जैन व सम्मानित अतिथि क्लब सेक्रेटरी डॉ नीलम सेठी, रोटरी दिव्यांग केंद्र के चेयरमैन चंद्रशेखर गुप्ता, सैक्रेटरी विनीत भगत, संस्था के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर रघुनाथ, विनीत विद्यार्थी रहे। आये सभी अतिथियों व उपस्थित लोगो ने रोटरी इंटरनेशनल व रोटरी क्लब बड़ौत द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। रोटरी क्लब बड़ौत की टीम ने कृत्रिम अंग वितरण समारोह को सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब दिल्ली सेंट्रल के सभी अधिकारियों का व आये समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजय जैन अध्यक्ष, राजन शर्मा महामंत्री, जितेंद्र जैन एडवोकेट, वीरेंद्र जैन, नरेंद्र जैन, मंजीत सिंह बेदी, डॉ आनंद प्रकाश रस्तोगी, आलोक अग्रवाल, नीरज गुप्ता, नवीन जैन, हरीश मोहन, अखिल जैन, अक्षत जैन, गौरव जैन, जितेंद्र जैन नेहरू, अमित आनंद, डॉ रुचि गुप्ता, सरला जैन, शशि जैन, डॉ सुनीता, संजय जैन, गौरव चौधरी, अनिल अरोड़ा, सुनील जैन, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन एवं इनर व्हील क्लब से ऋतु जैन, क्षमा जैन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *