नशे की लत और उससे होने वाले नुकसान से कालेज के छात्र – छात्राओं को बताया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का चौथा दिन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मोती महल लांन में प्रारंभ हुआ जिसमें शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली, महामंत्री मिर्ज़ा इशरत बेग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने नशे की लत और उससे होने वाले नुकसान से कालेज के छात्र छात्राओं को बताया कार्यक्रम का संचालन इशरत बेग ने किया कार्यक्रम के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने कहा कि हम सबको विशेष रूप से युवाओं को नशे के रोक थाम के लिए आगे आना होगा महामंत्री मिर्ज़ा इशरत बेग ने छात्र छात्राओं को आने वाले पर्व होली को नशामुक्त होली के रूप में मनाने का संदेश दिया। उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को नशें के खिलाफ मजबूत तरीके से आवाज उठाने का आवाहन किया कालेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसके माध्यम से शराब व नशे की लत के कारण समाज में होने वाले अपराधों को उजागर किया गया इस मौके पर शराबबंदी संघर्ष समिति की तरफ से कवी श्रुति भट्टाचार्य मोहम्मद अफाक पीसी कुरील शमशेर शायर मोहम्मद अली अल्वी शादाब सिद्दीकी मोहम्मद कैफ उपस्थित रहे समस्त कार्यक्रम का आयोजन व संचालन डॉ अर्चना सिंह एवं डॉ प्रणति मिश्रा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *