Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (जिला संवाददाता) सुरेंद्र कुमार। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से राजकीय पॉलिटेक्निक में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रियोगिता का आयोजन किया गया। जिस ने विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों आईटीआई और पॉलिटेक्निक के करीब डेढ़ सौ मॉडल लगाए गए। जिसमें 15 मॉडलों को सेलेक्ट करके मंडल स्तर पर भेजे जाएंगे। प्रतियोगिता में जयपुरिया स्कूल के स्टूडेंट द्वारा ब्लाइंड के लिए उपकरण और रिमोट से बल्ब जलाने बुझाने का मॉडल और यस के स्टूडेंट अदिश आज़ाद द्वारा टेस्ला क्वायल बनाया गया जिससे बिना तार के बल्ब जलाया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी ने फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल का निरीक्षण कर मॉडल के बारे में जानकारी ली।