Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (जिला संवाददाता) सुरेंद्र कुमार। रुदौली,अयोध्या निरंकारी मिशन ने प्रोजेक्ट अमृत – स्वच्छ जल स्वच्छ मन, के अंतर्गत अंडमान निकोबार सहित देश के 25 राज्यों में नदियों,तालाबों,झरनों,झीलों आदि जल क्षेत्रों की सफाई की।प्रोजेक्ट अमृत, बाबा हरदेव सिंह जी के जन्म दिवस 23 फरवरी के उपलक्ष्य में देश भर में एक साथ 1100 से अधिक स्थानों पर जल सफाई अभियान के रूप में केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर 26 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया गोमती नदी के पावन तट पर स्थित माता कामाख्या भवानी मंदिर के आसपास काफी बड़े क्षेत्र की सफाई इस अभियान में की गई में जिसमें मिशन के स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक शामिल हुए। सफाई अभियान में युवा बहन भाईयों की लगन देखने योग्य थी सन्त निरंकारी सेवादल यूनिट 1633 रुदौली के सदस्य सुबह 8 से ही बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नदी को स्वच्छ करने में लग गए जो दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। इस आयोजन से लोगों में जल स्वच्छता के प्रति जागरूकता लोगों ने इसकी भरपूर सराहना की तथा इन्हें आगे भी जारी रखने की मंशा जाहिर की विश्व की जल प्रदूषण समस्या को खत्म करने की दिशा में मिशन का यह एक विनम्र प्रयास है,जिसकी प्रेरणा स्रोत मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज है। मुखी रामचंद यादव ने बताया इसमें सैकड़ों स्वयं सेवी महिला पुरुष सामिल रहे । कलावती माया मिथलेश सुनीता वर्षा यादव सत्गुर मनीराम बलदेव मुदित कुलदीप आदि लोग शामिल हुए।