Getting your Trinity Audio player ready...
|
टी-सीरीज़ ने हाल ही में इंडियन आइडल फेम मोहम्मद दानिश की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ में एक नया लव ट्रैक ‘ओ माही’ संगीतप्रेमियों के लिए जारी किया है, जिसमें खूबसूरत अभिनेत्री काशिका कपूर हैं। भूषण कुमार की नवीनतम प्रस्तुति ‘ओ माही’ का संगीत तबिश अली और नैला नवाज़ ने दिया है और इसके बोल डॉ. शबाब आलम और मोहम्मद इस्लाम ने लिखे हैं । वीडियो ब्रेन्स द्वारा निर्मित ‘ओ माही’ अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर आ गया है। इस म्यूजिक वीडियो में प्यार में पड़े एक जोड़े की एक खूबसूरत कहानी को दर्शाया गया है। म्यूजिक वीडियो में दानिश और काशिका के बीच की मनमोहक केमिस्ट्री वास्तव में गाने की सुंदरता को जस्टिफाई करती है।
बकौल सिंगर मोहम्मद दानिश ‘ओ माही’ से संगीतप्रेमियों के टेस्ट में निश्चित रूप से बदलाव आएगा। मैं कर्णप्रिय धुन और दिल को छू जानेवाले गाने का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूँ। काशिका कपूर के साथ संगीत वीडियो को फिल्माना निश्चित रूप से एक अद्भुत अनुभव था। काशिका बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और हम दोनों ने शूटिंग के दौरान बहुत एन्जॉय किया।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय