Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर – नेशनल डेंटिस्ट डे के अवसर पर स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेन्स कं लि.के तत्वावधान में दन्त जागरूकता गोष्ठी एंव नि:शुल्क दन्त परिक्षण शिविर का आयोजन केयर डेंटल स्पेशियलिटी सेंटर रूहट्टा पर किया गया।
जिसमें मुख एंव दन्तरोग विशेषज्ञ डॉ तूलिका मौर्या ने बताया कि दन्त विज्ञान में कई नये शोध हुए हैँ, जिससे दांत का इलाज अत्यंत सुविधायुक्त हो गया है,अब दांत खराब होने पर दांतों को बचाने के अनेकों इलाज उपलब्ध हैं। जिससे दांत को बिना निकाले ठीक किया जा सकता है।
जिनका दांत नहीं होता वो खाना ठीक से चबा नहीं पाते जिसका सीधा प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है,अब नयी तकनीक से आर्टिफिशल दांत लगाना अत्यंत आसान हो गया है।
इसके अलावा नयी तकनीक से टेढ़े मेढ़े दांत सीधे करना,चेहरे की सर्जरी,पायरिया का उचित इलाज संभव है।
आगंतुकों का स्वागत करते हुए मुख एंव दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि मुख से सम्बन्धित बीमारियों के प्रति सचेत रहें।खाने के बाद कुल्ला अवश्य करें,सुबह एवं रात को सोने से पहले ब्रश अवश्य करें।
दन्त परिक्षण शिविर में कुल 22 लोग लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम संयोजक विक्रम कुमार गुप्त ने डा.गौरव प्रकाश व विपिन मौर्या ने डा.तुलिका को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर विक्रम कुमार गुप्त,विपिन मौर्या,महेन्द्र मौर्या,मधु सिंह,मोहित शर्मा,अजीत विश्वकर्मा,प्रदीप कुमार,विशाल मौर्या,रिंकी यादव,सुनीता मौर्या,सिद्धार्थ सिंह,सुमन आदि उपस्थित रहें।