Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर, रूहट्टा में स्थिति राजेश स्नेह आफ ट्रस्ट एजुकेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों ने होली मनाई गई। इस कार्यक्रम में नेत्रहीन छात्रा अश्वनी, आकाश विशाल , ने होली गीत सुना कर सभी का मन मोह लिया फिर सब ने एक-दूसरे को रंग- गुलाल लगाया । इस कार्यक्रम में पधारे शरद साहू, सत्यम ने सभी दिव्यांग बच्चों को पापड़, गुजिया ,नमकीन , टोपी इत्यादि का वितरण किया गया। सभी दिव्यांग बच्चों को खाने के साथ-साथ एक- एक पैकेट बनाकर घर के लिए भी दिया गया सामान पाकर के सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए l संस्था की सचिव किरन ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को धन्यवाद किया l इस मौके पर
बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष खुशबू श्रीवास्तव, अभिषेक मौर्य, राजा अग्रहरि, राजेश गुप्ता, प्रवेश गुप्ता ,संदीप गुप्ता , रिशु गुप्ता
लार्ड रौनक गुप्ता स्नेहा साहू ,
विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।आए हुए सभी अतिथियों का स्कूल संस्थापक राजेश ने आभार व्यक्त किया।