गोमती नदी में नहाने गये चार युवक डूबे : मौत से मचा कोहराम

Getting your Trinity Audio player ready...

सुलतानपुर . गोमती नदी में नहाने गये चार युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गयी । घटना सीताकुंड घाट की है । जहां पर चार युवक शक्ति राठोर पुत्र अनिल राठौर 17वर्ष , अमित राठोर 36 , गया प्रसाद पुत्र राम सहाय अपने एक अन्य साथी के साथ नहाने गये थे । नदी में नहाते समय चारों डूब गये । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस और एस डी आर एफ की टीम पहुंच कर युवकों को खोजने में जुट गयी । काफी देर बाद चारों युवको की लाश नदी से बरामद की गयी । शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *