“रोट्रैक्ट साप्ताहिक रक्तदान महादान का हुआ शुभारंभ”

Getting your Trinity Audio player ready...

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निरंतर समाजहित, लोक- कल्याणार्थ कार्यरत सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब द्वारा वर्ल्ड लेवल पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक किया जा रहा है, रोट्रैक्ट क्लब की जनपद जौनपुर ईकाई द्वारा आयोजित रक्तदान महादान सप्ताह अभियान का शुभारंभ जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती ममता सिंह यादव, तिलकधारी महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ अजय दूबे, जिला दिव्यांग अधिकारी श्रीमती दिव्या शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती मनोरमा राय द्वारा आईएमए ब्लड बैंक में रिबन काटकर किया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ विक्रय अधिकारी स्टार हेल्थ विक्रम कुमार गुप्ता, रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर से सचिव कुलदीप योगी, डाॅ अखिलेश सिंह, कमलेश कुमार, ऋषभ जायसवाल, अमन अस्थाना, वैशाली जायसवाल, स्मिता जायसवाल, रमेश पाल, सचिन यादव, इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा दीपमाला जायसवाल, रोटरी क्लब से के के मिश्रा समेत अन्य समाज सेवियों द्वारा रक्तदान कर इस महादान अभियान का शुभारंभ करके अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। शायं 4 बजे तक आई एम ए ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान महादान अभियान के पहले दिन 42 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने समस्त रक्तदाता एवं आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान महादान सप्ताह की अहमियत के बारे लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में रक्त की कमी से प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपनी जान गवां देते हैं इसी समस्या के समाधान के लिए क्लब द्वारा व्यापक पैमाने पर रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है, 14 मार्च को महाराणा व्यायाम शाला में एन एस एस के स्वयं सेवको द्वारा 11:30 बजे से रक्तदान किया जाएगा, पुनः 15 से 19 मार्च तक सुबह 10:30 से अपरान्ह 4 बजे तक आइ एम ए ब्लड बैंक में ही रक्तदान कैम्प चलता रहेगा जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग युवा, महिला, पुरूष स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सादर आमंत्रित हैं ।
सभी आगंतुको द्वारा रोट्रैक्ट क्लब के इस प्रयास की सराहना की गयी एवं रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर भाग लेने हेतु आम जनमानस को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर आइ एम ए से सचिव मेजर डाॅ ए. के. मौर्या, डाॅ बी. एन. दूबे, अशोक कुमार, रोट्रैक्ट क्लब से अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता, रोट्रैक्ट चेयरमैन विवेक सेठी, कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, सदस्य नवीन शेखर, स्वेच्छा रानी, दिव्या पाल, स्वाती राज, दिव्या मौर्या, अरशद खान, राज सैनी, प्रमोद गुप्ता, आनंद यादव रोटरी क्लब से पूर्व अध्यक्ष कलाविद रविकांत जायसवाल, अमित पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष केके मिश्रा समेत आइ एम ए चैरिटेबल ब्लड बैंक के मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे, जिनके अभूतपूर्व सहयोग से इस महादान अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *