Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुम्बई की चर्चित स्वयंसेवी संस्था कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा अंधेरी (पश्चिम), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में आयोजित ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2023’ अवार्ड समारोह अभिनेत्री सुजाता मेहता, आरती नागपाल, सिंगर दीपा नारायण झा, ऋतु पाठक, संगीतकार दिलीप सेन, एंकर सिमरनआहूजा, बीएन तिवारी और कॉमेडियन सुनील पाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करने के साथ साथ शीरीं फरीद, डॉ अर्चना देशमुख, कमल चीमा, सोनिया महेश्वरी, निकिता शर्मा मॉडल इंदौर, उषा कनौजिया, स्वीटी शेखावत, रेशमा शेख (ब्राइट), प्रकाश तिवारी मधुर सिंगर, सिल्की, प्रवति समद्दर को इस सम्मान से नवाजा गया। यहां मिस इंडिया 2023 की विनर अनुश्री उमेश देसाई घोषित की गईं जबकि मिस इंडिया 2023 की फर्स्ट रनरअप मोनी, सेकंड रनरअप जान्हवी राठौड़ और थर्ड रनरअप सेजल जितेंद्र तिवारी थीं। मिसेज इंडिया 2023 की सिल्वर क्लास की विनर माया सरगोवरी और डायमंड क्लास की विनर प्रवति समद्दर थीं।
ब्यूटी कॉन्टेस्ट के ज्यूरी मेम्बर्स में डॉ कृष्णा चौहान, प्रेम गाड़ा और भारती छाबड़िया थीं। इस समारोह में खास तौर पर उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही अपनी कला और व्यक्तित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की हैं। सेलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा ने इस प्रोग्राम की बखूबी एंकरिंग की। इस अवार्ड समारोह के सीजन 2 की सफलता पर डॉ कृष्णा चौहान बेहद उत्साहित नज़र आये। अपने सभी अवार्ड समारोह में समाज सेवकों, बिज़नेसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ डॉ कृष्णा चौहान कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी सम्मान से नवाजते हैं, इसबार भी उन्होंने कई पत्रकारों को सम्मानित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ कृष्णा चौहान अपने जन्मदिन 4 मई को ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड समारोह’ का चौथी बार मुम्बई में आयोजन करने जा रहे हैं। इस बार भी सिनेमा, टीवी शोज और वेब सीरीज के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय