जौनपुर महोत्सव के अन्तर्गत दूसरे दिन शाही किला में भव्य एवं मनमोहक कार्यक्रम आयोजित हुए

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर  बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें जनपद के 21 विकास खण्डों के परिषदीय प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो के छात्र छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना, देश भक्ति, पंजाबी, दक्षिण भारतीय, आदिवासी, लोक गीत, फिल्मी व मिक्स गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बेटी बचाओ, सभी को शिक्षित बनाओ, स्वच्छता अभियान व पर्यावरण संरक्षण जैसे संदेश देते हुए नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें बदलापुर ब्लाक से कम्पोजिट विद्यालय गेल्हवा, कम्पोजिट बालिका विद्यालय बदलापुर, बक्शा से उ. प्र. वि. बक्शा, कम्पोजिट विद्यालय रन्नो, शाहगंज से पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी, सिकरारा से क. वि. भरतपुर, बरसठी से  क. वि. गोरापट्टी, धर्मापुर से क. वि पचहटिया, कस्तूरबा गा बा विद्यालय धर्मापुर, डोभी से क. वि बगेरवा, कस्तूरबा गा. बालिका विद्यालय डोभी, जलालपुर से क. वि कुकूड़ीपुर, क गा बा वि जलालपुर, करंजाकला से क वि भकुरा, केराकत से क वि आदर्श केराकत, क. गा. बा. वि केराकत, खुटहन से क वि बड़नपुर, क. गा. बा. वि. खुटहन, मछलीशहर से क वि दाउदपुर, महराजगंज से उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज, मड़ियाहूं से क वि सुदनीपुर, क. गा. बा. वि. मड़ियाहूं, मुफ्तीगंज से क. वि. देवकली, मुंगराबादशाहपुर से कस्तूरबा गाधी विद्यालय मुंगराबादशाहपुर, नगर क्षेत्र से प्रा वि पुलिस लाइन, रामनगर से क वि जमालापुर, क. गा. बा. वि. रामनगर, रामपुर से क वि नूरपुर, क. गा. बा. वि. रामपुर, सिरकोनी से क. वि. इलिमपुर, सुइथाकला से उ प्रा वि चेतरहा, सुजानगंज से प्रा. वि. घघरिया आदि विधालयों के बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, कार्यक्रम देख हर कोई खूब सराहना करता रहा।

इसके अलावा किला परिसर में ही 21 ब्लाको के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा टीएल एम व डिस्कवरी लैब का प्रदर्शन  किया।

जौनपुर महोत्सव की झलकियां

इस अवसर जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर डी यादव, जिला समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी एंव प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, प्रा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, यूटा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, एसआरजी डा. अखिलेश सिंह, कमलेश यादव, राजू सिंह, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सुशील उपाध्याय, एआरपी सहित भारी संख्या में महिला पुरुष व युवा उपस्थित रहे । संचालन अजय मौर्य व निपुर श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *