Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय गोण्डा।
शहर के पटेल नगर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी में आयोजित दीक्षांत समारोह में वर्तमान सत्र के प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में वर्तमान सत्र की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को विद्यालय की तरफ से पुरस्कृत किया गया। 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा-2 की छात्रा नाव्या पाण्डेय तथा कक्षाध्यापिका गरिमा मिश्रा को विद्यालय प्रबंधन ने विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्र ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में छात्र छात्राओं के शैक्षिक उत्थान में अनुशासन, शिक्षण विधि, आवश्यक आधुनिक सुविधाओं के साथ ही प्रशिक्षित व सुयोग्य शिक्षक- शिक्षिकाओं की विशिष्ट भूमिका होती है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह, कोर्डिनेटर मैडम आशा श्रीवास्तव, शिक्षक जितेन्द्र द्विवेदी, हरिशंकर सहाय शुक्ल, अतुल मिश्र, पवन गुप्ता, देव मणि शुक्ल, नीरज तिवारी, बृजेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ मिश्र, शिक्षिका गीता मिश्रा, नेहा सिंह, तृप्ति मिश्रा, शिवानी सिंह सहित भारी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।