एस के डी हास्पिटल ने किया नये सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस के डी० हास्पिटल द्वारा नये सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का उद्घाटन वृन्दावन कालोनी रायबरेली रोड लखनऊ में आज दिनांक 29 मार्च को किया गया।

एस. के. डी. हॉस्पिटल ने अपने 14 वर्ष की समयावधि मे क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ0 आशीष सिंह के कुशल निर्देशन में जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जरी से सम्बंधित कई जटिल आपरेशन कर स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। इसी क्रम में उन्होंने आज दिनांक 29.03.2023 को अपने नए सुपर स्पेशिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन – 48/232 वृन्दावन कालोनी रायबरेली रोड लखनऊ में किया। इस उपलब्धि का उद्देश्य विश्वास एवं सुरक्षा के साथ हमारे रोगियों के स्वास्थ्य देखभाल में अधिक सुधार करना होगा। इस सुपर स्पेशिलिटी क्लीनिक में, सभी प्रकार की विशेष सुविधायें उपलब्ध होंगी जिनमें आर्थोपेडिक्स, फोजीओ थैरेपी- ऑब्सट्रेटिक्स गाईनेकोलॉजी, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, पेडियोट्रिक, न्यूरोलोजी, कार्डियोलोजी एवं नाक, कान गला विशेषज्ञ शामिल होगें।
ग्रुप के संस्थापक प्रबंधक प्रोफेसर एस केडी सिंह जी ने एस. के. डी. हॉस्पिटल की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी व कहा कि यह (सुपर स्पेशिलिटी क्लिनिक) डॉ आशीष सिंह चिकित्सीय निदेशक के लिए नई उपलब्धि है एवं उनकी चिकित्सीय टीम एवं उनके सहयोग का नतीजा है। साथ ही मनीष सिंह ने अत्यन्त हर्षपूर्वक डॉ. आशीष सिंह एवं उनके सहयागीे चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा कि सुपर स्पेशिलिटी क्लीनिक हम सभी के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। ’’शिक्षा एवं स्वास्थ दोनो क्षेत्र ऐसे हैं। जिसके द्वारा हम समाज की सफलतम रचना में सहयोग कर सकते हैं व जिसमें जनहित में कार्य करने की सम्भावनायें अपार हैं अतः हमारी सदैव कोशिश रहेगी की जनता का एस के डी ग्रुप पर जो विश्वास कायम है उसे भविष्य में भी कायम रखें व उनका सहयोग प्राप्त करते रहें।
इस शुभ अवसर पर क्लीनिकल डॉयरेक्टर डॉ0 आशीष सिंह जी ने एस0 के0 डी सिंह व मनीष सिंह का अभिवादन करते हुये कहा कि सम्पूर्ण परिवार एवं हमारे एस0 के0 डी0 हास्पिटल की कुशल टीम के सहयोग से ही इस श्रंखला का विस्तार संभव हो पाया है एवं भविष्य में भी ईश्वर की कृपा से शीघ्र ही इसी क्षेत्र में क्लीनिक के साथ-साथ बड़ा हास्पिटल प्रारम्भ करने की भी योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *