नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच क्या रिश्ता है और कब से है? :सरिता पटेल

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जौनपुर राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराए जाने के मामले को लेकर कांग्रेसी मुखर हो गए है पार्टी द्वारा लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए जा रहे हैं साथ ही देश की जनता के बीच राहुल गांधी और गांधी परिवार बराबर यह सवाल उठा रहा है यह कहां तक जायज है इसी कड़ी में शुक्रवार को जौनपुर पहुँची प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सुश्री सरिता पटेल ने पत्रकारो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्या लोकतंत्र में एक उद्योगपति से सवाल पूछना भारत पर हमला है ? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे थे आपके माध्यम से वही सवाल में सरकार से पूछना चाहती हूं की अडानी की कंपनियों में जिन शैल कंपनियों द्वारा 20,000 करोड़ का निवेश किया गया वह कंपनियां किसकी है जब कंपनियों के शेयर लगातार 60 पर्सेंट गिर चुके थे तब हमारे एसबीआई एलआईसी का पैसा अडानी की कंपनियों में लगाया जा रहा था यह बड़े सवाल हैं जिनका जवाब भाजपा सरकार को देना होगा हमारा देश प्रजातांत्रिक देश है हमने आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है और कुर्बानियां दी है अगर लोकतंत्र पर खतरा होगा तो हम खामोश बैठने वाले नहीं हैं! उन्होंने कहा कि जब हम सवाल अडानी से करते हैं भाजपा परेशान क्यों हो जाती है भाजपा का अडानी से क्या रिश्ता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम इस मामले को ऊपर कोर्ट में ले जाएंगे लेकिन अभी गुजरात कोर्ट द्वारा जो आदेश दिया गया है उसका अध्ययन शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया जा रहा है आम जनता से जानना चाहते हैं कि लोकतंत्र में ये क्या किया जा रहा है हम इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे लेकिन इसके लिए अभी समय है जैसा शीर्ष नेतृत्व का आदेश होगा वैसा काम किया जाएगा। वार्ता में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष डॉ राकेश उपाध्याय, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेश राकेश सिंह डब्बू, जिला महासचिव अजय सोनकर, NSUI जिला अध्यक्ष शशांक राय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *