भारत विकास परिषद ने चैत्र राम नवमी पर किया प्रसाद वितरण

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जौनपुर भारत विकास परिषद शाखा के तत्वावधान मे चैत्र शुक्ल नवमी के पावन पर्व पर कृषि भवन प्रांगण में स्थित माँ दुर्गा मंदिर परिसर में पूजन हवन पश्चात नवकन्या रूपी मां दुर्गा के स्वरूप दर्शन कर परिषद परिवार की महिलाओ ने कन्याओ का पांव धुलाकर पांवो मे महावर लगाया। परिषद महिलाओ ने कन्या पूजन कर भोजन कराया।कन्याओ का चरण वंदन कर अगले नवरात्र मे आने का वचन लिया।साथ ही गौशाला मे गौ माता को हरा चारा भी खिलाया।
तत्पश्चात प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई । देर शाम समापन स्थल पर महिलाओ एव बच्चो द्वारा राम भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रीराम रामेति रामेति रमे रमे मनोरमे रामनवमी का त्योहार बेहद ही खास और पवित्र इसलिए माना जाता है,इस दिन जगत के रक्षक यानि प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था।खुशी और उल्लास के इस त्योहार का मनाने का उद्देश्य “ज्ञान के प्रकाश का उदय हो”।कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष अवधेश गिरी व निशा गिरी,विक्रम गुप्त व सविता गुप्ता,दिलीप जायसवाल व बबिता जायसवाल,प्रदीप जायसवाल व चंदा जायसवाल ,शिवकुमार व रेखा गुप्ता,शरद साहू व ममता साहू, भृगुनाथ पाठक, अतुल जायसवाल,मनीष चौरसिया,ऋषि श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, अजयनाथ, अजय श्रीवास्तव, गौतम।संचालन सचिव पंकज सिंह ने किया।निवर्तमान अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने शोभा यात्रा मे आये सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *