आप सभी शिक्षक माध्यमिक शिक्षा के नायक है:डॉ धर्मेंद्र

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ0 राकेश सिंह के मार्गदर्शन में छ: दिवसीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नवनियुक्त सहायक अध्यापक/प्रवक्ताओं के उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, के आडिटोरियम हाल में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 धर्मेंद्र सिंह (जिला विद्यालयनिरीक्षक,जौनपुर) एव डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम में सरस्वती की वंदना का गायन डॉक्टर अश्वनी पांडे प्रवक्ता ने किया। तत्पश्चात प्रशिक्षुओं (निधि सिंह, विनोद यादव, श्वेता सिंह )भाषण एवं गायन के माध्यम से अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डाइट प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आर. एन. यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोगों को दिया गया प्रशिक्षण निश्चय ही लाभदायक सिद्ध होगा तत्पश्चात डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आपकी सकारात्मक सोच ही आप को सफल बना सकती है जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा आप सभी शिक्षक माध्यमिक शिक्षा के नायक है आपके मार्गदर्शन में माध्यमिक शिक्षा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी और यह हम सभी का सौभाग्य है की यह प्रशिक्षण डायट में हो रहा है जहां पर ऊर्जावान प्रवक्ता आप को प्रशिक्षण दे रहे हैं उप शिक्षा निदेशक डॉ राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षुओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए बताया कि जीवन में समय का बहुत बड़ा महत्व है आपको हर एक पल को सहयोग करके हर एक पल को आप कैसे खूबसूरत बना सकते हैं इस बारे में सोचना होगा क्योंकि माध्यमिक शिक्षा में आप सहायक अध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं तो आपके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है आपको अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा इस अवसर पर डाइट के सभी प्रवक्तागण डॉक्टर सोनू भारती नवीन कुमार सिंह अश्विनी कुमार पांडे धर्मेंद्र कुमार शर्मा अमित यादव वरुण कुमार यादव अखिलेश कुमार मौर्य विनय कुमार यादव शैलेश कुमार गुप्ता एवं एसआरजी डॉक्टर अखिलेश कुमार यादव साथ ही साथ हुमाना के डॉक्टर चंद्रशेखर एवं ब्रजबन्धु ने सहयोग प्रदान किया मंच संचालन नीरज मणि तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *