संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जौनपुर  जिला टी.बी चिकित्सालय जौनपुर परिसर से सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अप्रैल 2023 का उद्घाटन जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
जनपद में संचारी रोग अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त पंचायती राज विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, सूचना विभाग अपने निर्धारित कार्य एवं दायित्व के अनुसार कार्य योजना बनाकर कार्यवाही कराएंगे। संचारी अभियान का मुख्य उद्देश्य अंतर विभागीय सहयोग द्वारा वेक्टर जनित एवं संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही जैसे साफ सफाई झाड़ी की कटाई एंटी लावा छिड़काव एवं जन जागरुकता कराया जाना है।
दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से आशा तथा बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य योजना के आधार पर घर घर जाकर वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा तथा बुखार के रोगियों का चिन्हीकरण, सर्दी जुकाम लक्षण युक्त व्यक्तियों क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा। अत्याधिक मच्छर घनत्व वाले घरों का चिन्हीकरण कर अंतर विभागीय सहयोग द्वारा मच्छर रोधी गतिविधिया संपन्न कराई जाएंगी ताकि बीमारी के आगामी सीजन में किसी भी तरह के वेक्टर जनित बीमारी के प्रसार को रोका जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर ने आम-जनमानस अपील किया है की संचारी अभियान में अपना सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ लक्ष्मी सिंह, एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षीकरण अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी जिला कुष्ठ अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी तथा बाल विकास विभाग, नगर पालिका जौनपुर, डी०एम०सी० यूनीसेफ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन०एच०एम० सहित अन्य विभागों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *