Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आवास विकास परिषद की गोकुल ग्राम योजना प्रथम मुन्नू खेड़ा के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास धर्मदूत जी महराज ने माता सीता और भगवान श्रीराम के विवाह का प्रसंग रोचक ढंग से सुनाया। रात 11:00 बजे तक भक्तगण पांडाल में डटे रहे तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। श्रीमद् भागवत कथा में आवास विकास कॉलोनी मुन्नू खेड़ा, हंस खेड़ा, डिप्टी खेड़ा , चुन्नू खेड़ा, पारा क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया। हैदरगंज तृतीय वार्ड के पार्षद प्रत्याशी अमित यादव ने प्रसाद वितरण किया। यजमान जगदीश प्रसाद यादव और राजेश सिंह ने परिवार सहित पूजन अर्चन किया।अमित कुमार यादव, इंद्रेश सिंह और ईडब्ल्यूएस सेवा समिति लखनऊ के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजक अमित यादव ने हनुमान मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पूज्य महाराज धर्मदूत जी को पगड़ी व माला पहना कर स्वागत किया। आचार्य धीरज शास्त्री ने कथाव्यास धर्मदूत जी महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया।