Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास तथा सनातन धर्म परिषद द्वारा विश्व तुलसी सम्मेलन विगत चार वर्षो से किया जा रहा है : पहला सम्मेलन तुलसी जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत गोंडा, दूसरा उत्तरी भारत कॉलेज भांडुप मुंबई तीसरा योग शक्तिपीठ कुतुबमीनार मेहरौली, नई दिल्ली, चौथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में हुआ था, पांचवा सम्मेलन श्रीरामचरित मानस रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत गोंडा में संपन्न होने जा रहा है।
डा. स्वामी भगवदाचार्य अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने उक्त जानकारी दी।