Getting your Trinity Audio player ready...
|
बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं की शानदार पहल
मिशन 1008 आओ परिंडे लगाएं, दिव्य ज्योति यात्रा 1 मई से होगी शुरू
बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया व कवयित्री निरुपमा उपाध्याय के मार्गदर्शन में निकाली जाएगी यात्रा
झुंझुनूं – (राजस्थान) : देश की उपासना
बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं की पहल व त्रिदेव नंदी गौ सेवा समिति जालिमपुरा झुंझुनूं द्वारा मिशन 1008, आओ परिंडे लगाएं कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा संयोजक मनोज मन्नू परदेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दिव्य ज्योति यात्रा 1 मई 2023 को झुंझुनूं से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण राजस्थान की 4000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी। 15 दिवसीय आध्यत्मिक व जन जागरूक रथ यात्रा सम्पूर्ण राजस्थान का भ्रमण करेगी । यात्रा के दौरान पक्षियों के लिए 1008 परिंडे लगाये जायेंगे। दिव्य ज्योति यात्रा का टैग लाइन है – आओ जुड़ें प्रकृति के साथ। साथ ही जन जागरूकता हेतु पेड़ लगाओ, पानी बचाओ, प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ जैसे सन्देश भी दिए जायेंगे। यह यात्रा बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया व कवयित्री निरुपमा उपाध्याय के मार्गदर्शन में यात्रा निकाली जायेगी।