योग आज संपूर्ण मानव जाति के लिए प्रमुख अंग बन चुका है:डॉ. ध्रुवराज

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जौनपुर जिला अपराध निरोधक थाना कमेटी सराय ख्वाजा के सोजन्य से प्राथमिक विद्यालय परसनी वि.ख. करंजाकला जौनपुर में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर द्वारा अपराध नियत्रंण जागरूकता शिविर का शुभारंभ थाना कमेटी के अध्यक्ष राज बली यादव व खण्ड शिक्षाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।इस अवसर पर योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने कहा कि वर्तमान यात्रिक व भौतिक वादि युग में मोबाईल, टी. वी., फ्रिज, कंप्यूटर, सेल फोन, टेलीफोन और एंड्राइड मोबाइल ने भले ही हमारे जिंदगी को आसान बना दिया है! लेकिन इनके अंधाधुंध प्रयोग से शरीर में विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न हो रहा है! हमारे पर्यावरण में सर्वत्र विषैली गैस व हानिकारक किरणों व्याप्त हैं। यह जीवन की सुख शांति को अपने आगोश में लेने के लिए आतुर है।ऐसे में मानवता सहज नहीं रह पाएगी इसे बचाना ही होगा।वर्तमान में इसे बचाने के लिए एकमात्र साधन जो सुलभ है- वह एक मात्र योग है! यही हमारा धरोहर है! योग में अपराध की भुमिका को बताते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही शिक्षा से जोड़ना बहुत आवश्यक है।बच्चों को बचपन से योग से जोड़ कर उनमे मातृ देवो भव:, पितृ देवो भव:, आचार्य देवो भव: की परम्परा विकसित कर सकते हैं।योग गुरु के द्वारा कार्य क्रम में उपस्थिति थाना कमेटी के पदधिकारियो, सदस्यों, बच्चो, ग्रामवासियों व क्षेत्र वासियों को भत्रिका, कपालभाति, वाह्य प्राणायाम, अग्नि सार क्रिया, उज्जायी प्राणायाम, अनुलोम- विलोम, भ्रामरी, ओम् का उच्चारण कराया गया।खण्ड शिक्षा- शिकारी सतीश सिंह ने कहा कि योग आज के भौतिक वादि युग में नि:शूल्क चिकित्सा का वरदान है इसलिए सभी भाईयों लोगों को योगाभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ अजय सिंह, राज बली यादव, विनित योगी, प्रमोद मिश्रा, राम अनुज पाल, जिया लाल यादव, धर्मेन्द्र कुमार, श्याम पति यादव, आर. पी. अस्थाना, तथा समस्त ग्रामवासी व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे! जिला अपराध निरोधक थाना कमेटी सराय ख्वाजा के अध्यक्ष ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *