Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर-शहर के जीतापट्टी मरदानपुर मुहल्ले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के भाई- बहनों की उपस्थिति में उक्त मुहल्ले की निवासिनी बी0के0 महा लक्ष्मी बहन के आवास पर झंडा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रुहठा में संचालित संस्था की संचालिका बी0के0 मंजू बहन, बी0के0 मीरा बहन, बी0के0जय केशरी बहन के कर कमलों द्वारा झण्डा रोहण किया गया। इसके तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर ब्रह्माबाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया गया, वही
कार्यक्रम का संचालन सन्तोष भाई ने किया,
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शिव सन्देश दिया गया और संस्था के उद्दश्यों के बारे में सभी को बताया गया।
इस कार्यक्रम में बी0के0 दुर्गावती बहन, निर्मला, किरन, संगीता, कमला, भाई,
अनिता, एकता, आनंद, इंद्रावती, अन्विशा सिंह, अवदीप सिंह, विमला, गिरजा, मंजू, ओम प्रकाश भाई, जय जय त्रिपाठी, रूपेश वर्मा, नीतू वर्मा, शुभ वर्मा, दिव्य वर्मा, देव नारायण,उमाशंकर, सीताराम, सुभाष,
संदीप पत्रकार, विजय, शंकर, दयाराम, प्रकाश, रामशिरोमणि, सर्वेश भाई संस्था से जुड़े लगभग सैकड़ो से अधिक की संख्या में लोग उपस्थित रहे वही मुहल्ले की महिलाएं, पुरुष, आदि उपस्थित होकर शिव भगवान व आत्मा- परमात्मा का परिचय प्राप्त किया।