डॉ प्रदीप सिंह निर्विरोध सातवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जौनपुर। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं जनपद कार्यकारिणी का गठन शहर के एक होटल में संपन्न हुआ। डॉ प्रदीप सिंह लगातार सातवीं बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष एवं विजय भान यादव निर्विरोध जिला मंत्री पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। अधिवेशन के पर्यवेक्षक संरक्षक राम अवतार यादव एवं अशोक कुमार मौर्य रहे। अधिवेशन के प्रथम सत्र में जिला मंत्री विजयभान यादव द्वारा विगत दो वर्षों में हुई जनपद कार्यकारिणी की उपलब्धियों तथा आय व्यय का लेखा-जोखा सदन में प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा हर्ष ध्वनिमत के साथ पारित कर दिया। विभिन्न विकास खंडों से आए सचिवों द्वारा मनरेगा की विसंगतियां, विशेष ऑडिट आपत्ति, सचिवों के लिए आकस्मिक निधि की स्थापना, वेतन वृद्धि एवं समय से वेतन न मिलना, समस्त योजनाओं हेतु विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता, ऑनलाइन भुगतान में आ रही समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। द्वितीय सत्र में जनपद कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें मो साजिद अंसारी प्रांतीय प्रतिनिधि, लक्ष्मीचंद एवं डॉ रामकृष्ण यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय यादव, नागेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार मिश्र, त्रिभुवन सिंह यादव,विश्राम बिंद, सरिता पाल एवं धर्मेंद्र यादव उपाध्यक्ष, राजकुमार पांडेय कोषाध्यक्ष, पुरुषार्थ यादव, अजीत कुमार, अनूप सिंह संगठन मंत्री, सौरभ दूबे, अनिल कुमार यादव,रत्नेश सोनकर संयुक्त मंत्री, दिनेश राजभर सम्प्रेक्षक तथा राम आसरे मौर्य एवं उमेंद्र यादव मीडिया प्रभारी निर्विरोध निर्वाचित हुये। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ संरक्षक सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओंकार नाथ मिश्र ने दिलायी। शपथ ग्रहण के पश्चात पूरे जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आये ग्राम पंचायत अधिकारियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से विभूषित करते हुए जयघोष के नारे लगाते हुए माहौल को खुशनुमा कर दिया। लगातार सातवीं बार ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के निर्विरोध निर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह जो वर्तमान में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के भी अध्यक्ष हैं ने जनपद के समस्त सचिवों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान संघर्ष वर्ष में पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न विभागीय समस्याओं के निस्तारण हेतु नैतिकता के आधार पर संवैधानिक तरीके से समर्पित भाव से हम लोग जनपद से लेकर प्रदेश तक लक्ष्य प्राप्त होने तक संघर्ष करते रहेंगे। अधिवेशन में सुनील कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह,उमेश श्रीवास्तव, उदय शंकर सिंह, रणजीत सिंह, संतोष दुबे,शैलेंद्र सिंह,उमेश सोनकर,विनय यादव, अमित गुप्ता,प्रदीप कुमार, नीरज श्रीवास्तव, सत्यम यादव,हरीशचंद्र यादव, जयप्रकाश मौर्य, नरेंद्र कुमार,, कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री विजयभान यादव द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *